Join our Telegram Channel To Get Latest IGNOU University Updates

Table of Content

India Post E-Commerce Portal Account Registration / Login

|indiapost Post Office tracking post office bank Post office scheme Post office Registration online , India Post ECommerce Portal  , India Post E-Commerce Portal || 

भारतीय डाक की नई शुरुआत , भारतीय डाक ने अपना ई-कॉमर्स पोर्टल शुरू किया है । भारतीय डाक की नई शुरुआत से अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे बड़े ई-कॉमर्स वेबसाइट को भी एक झटका मिलेगा क्योंकि भारतीय डाक का विश्वसनीय और बहुत बड़ा नेटवर्क पूरे भारत में फैला हुआ है । इस नई शुरुआत से अब डाकघर के ग्राहकों को छोटी-छोटी चीजों के लिए डाकघर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे । 

indiapost Post Office tracking post office bank Post office scheme Post office Registration online

 

भारतीय डाक की नई शुरुआत के होने से अब लोगों के घर तक सामान की डिलीवरी डायरेक्ट की जा सकेगी । indiapost post

अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे बड़े ई-कॉमर्स वेबसाइट की तरह ही भारतीय डाक की भी ई-कॉमर्स वेबसाइट लोगों के घर तक सामान की डायरेक्ट डिलीवरी करेगा, और आम लोगों को अन्य सुविधा भी उपलब्ध कराएगा ।

जहां तक अमेजॉन और फ्लिपकार्ट नहीं पहुंच पाते हैं वहां भी पहुंच होगी भारतीय डाक की । indiapost post

बता देते हैं कि amazon.in और फ्लिपकार्ट जैसे बड़े ई-कॉमर्स वेबसाइट की पहुंच जहां तक नहीं होगी वहां पर भी भारतीय डाक के ई-कॉमर्स की पहुंच होगी, चुकी भारत में भारतीय डाक का बहुत ही विशाल नेटवर्क है और इसकी पहुंच भारत के हर एक ग्रामीण इलाके तक है ।
इसी कारण भारतीय डाक के ई-कॉमर्स वेबसाइट के द्वारा खरीदे गए सामान भारत के किसी भी कोने के किसी भी नागरिक, ग्रामीण इलाको तक पहुंचाई जाएगी डाकिया के द्वारा ।
सबसे बड़ी यह बात है कि भारत में डाकघरों की पहुंच हर एक ग्रामीण इलाकों में है और इसकी संख्या लगभग 1.55 लाख से भी अधिक है ।

भारतीय डाक की ई-कॉमर्स वेबसाइट पर खुद को कैसे पंजीकृत करें ?

अमेजॉन और फ्लिपकार्ट की तरह भारतीय डाक भी ग्राहकों और दुकानदारों को मौका दे रही है अपने साथ काम करने का और खरीदारी करने का ।

भारतीय डाक की ई-कॉमर्स वेबसाइट पर पंजीकृत करने का तरीका ।

  • – सबसे पहले आपको भारतीय डाक की ई-कॉमर्स वेबसाइट “ecom.indiapost.gov.in ” पर जाना होगा ।
  • – होम पेज पर आपको My Account ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • – सब आपको वहां पर दो प्रकार के ऑप्शन देखने को मिलेंगे Existing User और New User ?Register Now
  • – तो आपको अपने हिसाब से ऑप्शन चुनना होगा पंजीकरण संपन्न करना होगा ।
  • – खुद को पंजीकृत करने के लिए आपको अपना पता, पिन कोड, राज्य, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी की जानकारी देनी होगी ।
  • – फिर आपको अपनी निजी जानकारी सेव करनी होगी और आपको नया यूजर आईडी पासवर्ड मिल जाएगा

भारतीय डाक की ई-कॉमर्स वेबसाइट से क्या क्या खरीदा जा सकता है ?

  वैसे तो यहां पर बहुत सारे प्रोडक्ट मौजूद होंगे लेकिन कुछ लिस्ट इस प्रकार से हैं

  1. -कपडे
  2. – इंडियन पोस्ट प्रोडक्ट
  3. – बैंगल्स
  4. – गिफ्ट
  5. – होम एप्लायंसेज
  6. – बास्केट, इत्यादि

भारतीय डाक की सर्विस लिस्ट

 समय के साथ भारतीय डाक की सर्विस लगातार बढ़ती जा रही है, आज भारत में इंडियन पोस्ट सर्विसेज प्रदान करती हैं

  1. 1. स्पीड पोस्ट
  2. 2. पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस
  3. 3. लॉजिस्टिक् पोस्ट
  4. 4. रिटेल पोस्ट
  5. 5. बिजनेस पार्सल
  6. 6. पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम
  7. 7. इलेक्ट्रॉनिक मनी ऑर्डर
  8. 8. सुकन्या समृद्धि योजना
  9. 9. बिजनेस पोस्ट पार्सल
  10. 10. आई एम ओ
  11. 11. रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस
  12. 12. एक्सप्रेस पार्सल

FAQ India Post e commarce portal registration and apply

✔️ भारतीय डाक की ई-कॉमर्स वेबसाइट से क्या क्या खरीदा जा सकता है ?

 

वैसे तो यहां पर बहुत सारे प्रोडक्ट मौजूद होंगे लेकिन कुछ लिस्ट इस प्रकार से हैं
-कपडे
– इंडियन पोस्ट प्रोडक्ट
– बैंगल्स
– गिफ्ट
– होम एप्लायंसेज
– बास्केट, इत्यादि

 

✔️ भारतीय डाक की ई-कॉमर्स वेबसाइट पर खुद को कैसे पंजीकृत करें ?

 

अमेजॉन और फ्लिपकार्ट की तरह भारतीय डाक भी ग्राहकों और दुकानदारों को मौका दे रही है अपने साथ काम करने का और खरीदारी करने का ।
भारतीय डाक की ई-कॉमर्स वेबसाइट पर पंजीकृत करने का तरीका ।
– सबसे पहले आपको भारतीय डाक की ई-कॉमर्स वेबसाइट “ecom.indiapost.gov.in ” पर जाना होगा ।
– होम पेज पर आपको My Account ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
– सब आपको वहां पर दो प्रकार के ऑप्शन देखने को मिलेंगे Existing User और New User ?Register Now
– तो आपको अपने हिसाब से ऑप्शन चुनना होगा पंजीकरण संपन्न करना होगा ।
– खुद को पंजीकृत करने के लिए आपको अपना पता, पिन कोड, राज्य, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी की जानकारी देनी होगी ।
– फिर आपको अपनी निजी जानकारी सेव करनी होगी और आपको नया यूजर आईडी पासवर्ड मिल जाएगा

Post a Comment